आपके वापस आ जाने से
Category : POEM Author : Abhishek Tomar Date : Fri Nov 03 2017
माना के आपके वापस आ जानेे से,
मेरी रातों की नींदें उड़ गई हैं।
पर कौन कमबख्त कहता है के मेरे दिन अब बेचैनी से गुजरते हैं।।
माना के आपके वापस आ जाने से,
मेरी रातों की नींदें उड़ गई हैं।
पर फिर वो आधी रात के चाँद का दीदार भी पहले मुमकिन कहाँ था।
माना के आपके वापस आ जानेे से,
मेरी रातों की नींदें उड़ गई हैं।
पर सच कहता हूँ के दिन का सुकून भी तो आप की ही इनायत है।।
माना के आपके वापस आ जानेे से,
मेरी रातों की नींदें उड़ गई हैं।
पर यूँ मेरी मोहब्बत का जवां होना मेरे मुस्तकबिल में न था।।
माना के आपके वापस आ जानेे से,
मेरी रातों की नींदें उड़ गई हैं।
पर यूँ रह रह कर तुम्हारी दुनिया मे आना जाना
तो शुरू हुआ।।
माना के आपके वापस आ जानेे से,
मेरी रातों की नींदें उड़ गई हैं।
पर यूँ जागते हुए मुस्कुराना भी क्या किसी इबादत से कम है।।
-अभिषेक सिंह तोमर
माना के आपके वापस आ जानेे से,
मेरी रातों की नींदें उड़ गई हैं।
पर कौन कमबख्त कहता है के मेरे दिन अब बेचैनी से गुजरते हैं।।
माना के आपके वापस आ जाने से,
मेरी रातों की नींदें उड़ गई हैं।
पर फिर वो आधी रात के चाँद का दीदार भी पहले मुमकिन कहाँ था।
माना के आपके वापस आ जानेे से,
मेरी रातों की नींदें उड़ गई हैं।
पर सच कहता हूँ के दिन का सुकून भी तो आप की ही इनायत है।।
माना के आपके वापस आ जानेे से,
मेरी रातों की नींदें उड़ गई हैं।
पर यूँ मेरी मोहब्बत का जवां होना मेरे मुस्तकबिल में न था।।
माना के आपके वापस आ जानेे से,
मेरी रातों की नींदें उड़ गई हैं।
पर यूँ रह रह कर तुम्हारी दुनिया मे आना जाना
तो शुरू हुआ।।
माना के आपके वापस आ जानेे से,
मेरी रातों की नींदें उड़ गई हैं।
पर यूँ जागते हुए मुस्कुराना भी क्या किसी इबादत से कम है।।
-अभिषेक सिंह तोमर
Disclaimer: The above content reflect author’s personal views and do not reflect the views of OYEWIKI. Neither OYEWIKI nor any person/organization acting on its behalf is liable to accept any legal liability/responsibility for any error/mislead in this information or any information available on the website. This website in no way accepts the responsibility for any loss, injury, damage, discomfort or inconvenience caused as a result of reliance on any information provided on this website.
If you want to add more comments to the article or you see any thing incorrect please write a comment below and we will surely get back to you.