मैं बेटी हूँ
Category : POEM Author : Shalini Dwivedi Date : Sat May 12 2018 Views : 54
मैं बेटी हूँ, माँ श्राप नहीं |
मैं लक्ष्मी हूँ, अभिशाप नहीं |
क्लेश भरी इस धरती पर |
प्रेम हूँ माँ, मैं द्वेष नहीं ||
मैं धृष्ट नहीं,पथ भ्रष्ट नहीं |
मैं छाँव हूँ माँ, मैं धुप नहीं |
आसक्ति नहीं, आखेट नहीं |
ह्रदय का तेरे हिस्सा हूँ मैं |
पुत्री हूँ माँ, मैं पुत्र नहीं ||
मैं नीर नहीं, मैं क्षीर नहीं |
लहर हूँ तेरी ममता की माँ |
मैं अहसास हूँ, माँ अवसाद नहीं ||
मैं रोष नहीं, मैं दोष नहीं |
मैं शेष नहीं, अवशेष नहीं |
घनघोर ग्रहण हैं, सृष्टि पर |
उषा हूँ माँ, मैं तिमिर नहीं ||
मैं रति नहीं, मैं सती नहीं |
समझ क्यूँ नहीं तू पाती माँ |
उम्मीद हूँ माँ, मैं संजोग नहीं ||
मैं आन नहीं, मैं शान नहीं |
लेश मात्र भी संशय हो तो |
चीर देख लो तन मन को |
मैं जीवन हूँ माँ, मैं अवसान नहीं ||
मैं बेटी हूँ, माँ श्राप नहीं |
मैं लक्ष्मी हूँ, अभिशाप नहीं |
क्लेश भरी इस धरती पर |
प्रेम हूँ माँ, मैं द्वेष नहीं ||
मैं धृष्ट नहीं,पथ भ्रष्ट नहीं |
मैं छाँव हूँ माँ, मैं धुप नहीं |
आसक्ति नहीं, आखेट नहीं |
ह्रदय का तेरे हिस्सा हूँ मैं |
पुत्री हूँ माँ, मैं पुत्र नहीं ||
मैं नीर नहीं, मैं क्षीर नहीं |
लहर हूँ तेरी ममता की माँ |
मैं अहसास हूँ, माँ अवसाद नहीं ||
मैं रोष नहीं, मैं दोष नहीं |
मैं शेष नहीं, अवशेष नहीं |
घनघोर ग्रहण हैं, सृष्टि पर |
उषा हूँ माँ, मैं तिमिर नहीं ||
मैं रति नहीं, मैं सती नहीं |
समझ क्यूँ नहीं तू पाती माँ |
उम्मीद हूँ माँ, मैं संजोग नहीं ||
मैं आन नहीं, मैं शान नहीं |
लेश मात्र भी संशय हो तो |
चीर देख लो तन मन को |
मैं जीवन हूँ माँ, मैं अवसान नहीं ||
Disclaimer: The above content reflect author’s personal views and do not reflect the views of OYEWIKI. Neither OYEWIKI nor any person/organization acting on its behalf is liable to accept any legal liability/responsibility for any error/mislead in this information or any information available on the website. This website in no way accepts the responsibility for any loss, injury, damage, discomfort or inconvenience caused as a result of reliance on any information provided on this website.
If you want to add more comments to the article or you see any thing incorrect please write a comment below and we will surely get back to you.