सऊदी अरब, मैच के दौरान अपनी गलतियों की वजह से हारा, देखें गलतियां
Category : SPORTS Author : Deepanshu Panday Date : Sat Jun 23 2018
विश्व कप में बुधवार को उरुग्वे और सऊदी अरब के बीच मुकाबला रोमांचक हुआ। लुई सुआरेज ने अपने सौवें अंतरराष्ट्रीय मैच को बहुत यादगार बना कर वुधवार को गोल दागकर सऊदी अरब को 1-0 से हराकर विश्व कप 2018 से बाहर कर दिया।

Third party image reference
उरूग्वे की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में मिस्र को भी इसी अंतर से हराया था। उसकी इस जीत से ग्रुप A से नॉकआउट में पहुंचने वाली दोनों टीमें भी तय हो गयी हैं। उरूग्वे की जीत ने मेजबान रूस का भी अंतिम 16 में स्थान पक्का कर दिया।
Third party image reference
सुआरेज ने मैच के 23 मिनट में मैच का महत्वपूर्ण गोविंदा कर उरुग्वे को मैच में बढ़ा दिया और सऊदी अरब मैच में पकड़ नहीं बना पाई और विश्व कप 2018 से बाहर हो गई।
Third party image reference
रोस्तोव एरेना में खेले गये मैच में सुआरेज ने कार्लोस सांचेज के कार्नर पर यह गोल किया। तब गेंद सऊदी अरब के गोलकीपर मोहम्मद अल ओवैस की पहुंच से भी बाहर थी। इस तरह से सुआरेज ने अपने 100वें मैच में 52वां गोल दागा। वह तीन विश्व कप में गोल करने वाले उरूग्वे के पहले खिलाड़ी भी बन गये हैंै।
दूसरे हाफ के शुरू में कोई भी टीम एक दूसरे को चुनौती देती हुई नहीं लगी। खेल के 62वें मिनट में तब दोनों टीमें हरकत में दिखी जब उरूग्वे ने अपने हाफ में फ्री किक के जरिये गेंद आगे बढ़ायी। बायें छोर से कवानी को रोकने के लिये कोई खिलाड़ी नहीं था। उन्होंने आगे अच्छा क्रास भी बढ़ाया लेकिन अन्य खिलाड़ी उनके इस प्रयास का फायदा नहीं उठा पाए।
उरूग्वे अपनी बढ़त को बरकरार रखना चाहता था जबकि सऊदी अरब किसी भी तरह से आक्रमण मजबूत करना चाहता था। उसके कोच जुआन एंटोनियो पिज्जी ने आखिरी दस मिनट में मोहम्मद अल सहलावी को मैदान पर उतारकर इसके स्पष्ट संकेत भी दिये। लेकिन गोल करने के मौका उरूग्वे के पास था।
दोस्तों यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें औरदोस्तों यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
विश्व कप में बुधवार को उरुग्वे और सऊदी अरब के बीच मुकाबला रोमांचक हुआ। लुई सुआरेज ने अपने सौवें अंतरराष्ट्रीय मैच को बहुत यादगार बना कर वुधवार को गोल दागकर सऊदी अरब को 1-0 से हराकर विश्व कप 2018 से बाहर कर दिया।

Third party image reference
उरूग्वे की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में मिस्र को भी इसी अंतर से हराया था। उसकी इस जीत से ग्रुप A से नॉकआउट में पहुंचने वाली दोनों टीमें भी तय हो गयी हैं। उरूग्वे की जीत ने मेजबान रूस का भी अंतिम 16 में स्थान पक्का कर दिया।
Third party image reference
सुआरेज ने मैच के 23 मिनट में मैच का महत्वपूर्ण गोविंदा कर उरुग्वे को मैच में बढ़ा दिया और सऊदी अरब मैच में पकड़ नहीं बना पाई और विश्व कप 2018 से बाहर हो गई।
Third party image reference
रोस्तोव एरेना में खेले गये मैच में सुआरेज ने कार्लोस सांचेज के कार्नर पर यह गोल किया। तब गेंद सऊदी अरब के गोलकीपर मोहम्मद अल ओवैस की पहुंच से भी बाहर थी। इस तरह से सुआरेज ने अपने 100वें मैच में 52वां गोल दागा। वह तीन विश्व कप में गोल करने वाले उरूग्वे के पहले खिलाड़ी भी बन गये हैंै।
दूसरे हाफ के शुरू में कोई भी टीम एक दूसरे को चुनौती देती हुई नहीं लगी। खेल के 62वें मिनट में तब दोनों टीमें हरकत में दिखी जब उरूग्वे ने अपने हाफ में फ्री किक के जरिये गेंद आगे बढ़ायी। बायें छोर से कवानी को रोकने के लिये कोई खिलाड़ी नहीं था। उन्होंने आगे अच्छा क्रास भी बढ़ाया लेकिन अन्य खिलाड़ी उनके इस प्रयास का फायदा नहीं उठा पाए।
उरूग्वे अपनी बढ़त को बरकरार रखना चाहता था जबकि सऊदी अरब किसी भी तरह से आक्रमण मजबूत करना चाहता था। उसके कोच जुआन एंटोनियो पिज्जी ने आखिरी दस मिनट में मोहम्मद अल सहलावी को मैदान पर उतारकर इसके स्पष्ट संकेत भी दिये। लेकिन गोल करने के मौका उरूग्वे के पास था।
दोस्तों यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें औरदोस्तों यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
Disclaimer: The above content reflect author’s personal views and do not reflect the views of OYEWIKI. Neither OYEWIKI nor any person/organization acting on its behalf is liable to accept any legal liability/responsibility for any error/mislead in this information or any information available on the website. This website in no way accepts the responsibility for any loss, injury, damage, discomfort or inconvenience caused as a result of reliance on any information provided on this website.
If you want to add more comments to the article or you see any thing incorrect please write a comment below and we will surely get back to you.