इस ट्रिक से व्हाट्सऐप पर बिना नंबर सेव किये भेज सकेंगे मेसेज!
Category : TECH Author : vijay wanwe Date : Wed Jun 06 2018
WhatsApp का इस्तेमाल आप सभी करते होंगे. यह इस समय की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. WhatsApp चैट के दौरान आपने एक चीज को नोटिस किया हुआ कि अगर आपको किसी को मैसेज करना है तो पहले आपको उसका नंबर सेव करना पड़ता है. सेव किए बिना उस व्यक्ति का नाम आपकी कांटेक्ट लिस्ट में नजर नहीं आता है, और आप उसको मैसेज नहीं कर सकते. लेकिन अगर आपको किसी व्यक्ति को मैसेज भेजना हो और आप उसका कांटेक्ट नंबर सेव ना करना चाहते हो, तो आप WhatsApp के जरिए कैसे करेंगे. शायद आपको इस बात का जवाब नहीं पता होगा. चलिए आज हम अपने आर्टिकल में आपको इस ट्रिक के बारे में बताते हैं.
WhatsApp ने एक टीचर अपने-अपने भी रखा है जिसका नाम है क्लिक टू चैट. इस फीचर के जरिए आप उन WhatsApp यूजर को मैसेज भेज सकते हैं जिनका नंबर आपने सेव नहीं किया हुआ है, इसके लिए आपको इस लिंक api.whatsapp.com/send?phone= को अपने मोबाइल ब्राउज़र में लिखना होगा तथा लिंक के उपरांत आपको कंट्री कोड के साथ वह मोबाइल नंबर इंटर करना होगा जिसको आप मेसेज भेजना चाहते हैं उदाहरण के तौर पर अगर आप 1234567*** नंबर पर मैसेज करना चाहते हैं तो आप को इस प्रकार लिंक को लिखना है api.whatsapp.com/send?phone911234567*** उसके बाद आपको इंटर कर देना है. फिर आपको सेंड मैसेज का एक ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करने के बाद आपके whatsapps में एक चैट बॉक्स खुल जाएगा. जिस पर आप मैसेज टाइप करके भेज सकते हैं.
यह फीचर आपके WhatsApp वेब और मोबाइल दोनों पर काम करता है. ध्यान रहे आप एक समय में सिर्फ एक ही यूजर से इस तरीके से चैट कर सकते हैं. ग्रुप चैट के लिए यह फीचर कारगर नहीं है
WhatsMe ऐप इंस्टॉल करके हम बिना नंबर सेव किए किसी को भी WhatsApp पर मैसेज कर सकते हैं,
ऐप के बारे में ओर पढ़े
ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है
यह 1.3MB की ऐप है, जो 4.0 या इसके ऊपर के एंड्रॉइड वर्जन पर काम करता है
इस ऐप पर यूजर्स के मिलेजुले रिस्पांस आए हैं।
WhatsApp का इस्तेमाल आप सभी करते होंगे. यह इस समय की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. WhatsApp चैट के दौरान आपने एक चीज को नोटिस किया हुआ कि अगर आपको किसी को मैसेज करना है तो पहले आपको उसका नंबर सेव करना पड़ता है. सेव किए बिना उस व्यक्ति का नाम आपकी कांटेक्ट लिस्ट में नजर नहीं आता है, और आप उसको मैसेज नहीं कर सकते. लेकिन अगर आपको किसी व्यक्ति को मैसेज भेजना हो और आप उसका कांटेक्ट नंबर सेव ना करना चाहते हो, तो आप WhatsApp के जरिए कैसे करेंगे. शायद आपको इस बात का जवाब नहीं पता होगा. चलिए आज हम अपने आर्टिकल में आपको इस ट्रिक के बारे में बताते हैं.
WhatsApp ने एक टीचर अपने-अपने भी रखा है जिसका नाम है क्लिक टू चैट. इस फीचर के जरिए आप उन WhatsApp यूजर को मैसेज भेज सकते हैं जिनका नंबर आपने सेव नहीं किया हुआ है, इसके लिए आपको इस लिंक api.whatsapp.com/send?phone= को अपने मोबाइल ब्राउज़र में लिखना होगा तथा लिंक के उपरांत आपको कंट्री कोड के साथ वह मोबाइल नंबर इंटर करना होगा जिसको आप मेसेज भेजना चाहते हैं उदाहरण के तौर पर अगर आप 1234567*** नंबर पर मैसेज करना चाहते हैं तो आप को इस प्रकार लिंक को लिखना है api.whatsapp.com/send?phone911234567*** उसके बाद आपको इंटर कर देना है. फिर आपको सेंड मैसेज का एक ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करने के बाद आपके whatsapps में एक चैट बॉक्स खुल जाएगा. जिस पर आप मैसेज टाइप करके भेज सकते हैं.
यह फीचर आपके WhatsApp वेब और मोबाइल दोनों पर काम करता है. ध्यान रहे आप एक समय में सिर्फ एक ही यूजर से इस तरीके से चैट कर सकते हैं. ग्रुप चैट के लिए यह फीचर कारगर नहीं है
WhatsMe ऐप इंस्टॉल करके हम बिना नंबर सेव किए किसी को भी WhatsApp पर मैसेज कर सकते हैं,
ऐप के बारे में ओर पढ़े
ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है
यह 1.3MB की ऐप है, जो 4.0 या इसके ऊपर के एंड्रॉइड वर्जन पर काम करता है
इस ऐप पर यूजर्स के मिलेजुले रिस्पांस आए हैं।
Disclaimer: The above content reflect author’s personal views and do not reflect the views of OYEWIKI. Neither OYEWIKI nor any person/organization acting on its behalf is liable to accept any legal liability/responsibility for any error/mislead in this information or any information available on the website. This website in no way accepts the responsibility for any loss, injury, damage, discomfort or inconvenience caused as a result of reliance on any information provided on this website.
If you want to add more comments to the article or you see any thing incorrect please write a comment below and we will surely get back to you.